Fastest Bowlers Of IPL History: रफ्तार के सौदागर… IPL इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज, खौफ खाते हैं बल्लेबाज
Fastest Bowlers Of IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट के नाम दर्ज है. शॉन टेट ने 157.71 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
वहीं, इस फेहरिस्त में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन दूसरे पायदान पर हैं. लॉकी फर्ग्युसन के नाम आईपीएल में 157. 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालने का रिकॉर्ड दर्ज है.
जबकि भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक तीसरे नंबर पर हैं. उमरान मलिक आईपीएल में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं. यह आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद है.
वहीं, इस फेहरिस्त में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिख नॉर्खिया चौथे नंबर पर हैं. एनरिख नॉर्खिया के नाम आईपीएल में 156.22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालने का रिकॉर्ड दर्ज है.
जबकि अब इस लिस्ट में मयंक यादव का नाम जुड़ गया है. मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली है. यह आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे तेज गेंद है.