Lucknow Crime : 92 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से की गयी हत्या, लूट के चलते मर्डर की आशंका
Lucknow Crime News : लखनऊ में आज दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां इंदिरानगर में एक बुज़ुर्ग की हत्या कर दी गई। वहीं वारदात को बुजुर्ग के घर में ही अंजाम दिया गया, उनकी उम्र 92 साल बताई जा रही है। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। मृतक बुजुर्ग का नाम प्रेम नारायण अग्रवाल है, जो कि 92 वर्ष के थे, वह पहले जल निगम में अकाउंटेंट थे, जो कि रिटायरमेंट के बाद घर पर रह रहे थे।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बुजुर्ग के शरीर पर कपड़ नहीं थे, वहीं घर के अंदर ही शव पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार घर की अलमारी खुली पड़ी थी और सारा सामान बिखरा हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें फोन पर किसी ने घर में शव मिलने की सूचना दी थी, घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड को बुलाया गया था। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम भी आई थी, जहां दोनों टीमों ने घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों को इकट्ठा किया है।
पुलिस ने लूट के चलते हत्या की आशंका जताई है, यह घटना इंदिरानगर के ए ब्लॉक मदन मोहन मालवीय कल्याण सोसाइटी की है। वहीं पुलिस उपायुक्त आर शंकर ने बताया कि लगभग 5:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक घर के अंदर बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा है, जिसका पता पुलिस लगा रही है।
Also Read : Hapur Crime: दिनदहाड़े सपा नेता की पत्नी की गोलियों से भूनकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस को मिले अहम सुराग