Heart Attack Symptoms: मौसम में बदलाव से आता है हार्ट अटैक? दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान
Heart Attack Symptoms: आजकल हार्ट अटैक (Heart Attack) एक गंभीर बीमारी हो गई है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक इस बीमारी का शिकार बनते जा रहे हैं. आए दिन हार्ट अटैक के मामले देखते हुए सवाल यह उठता है कि क्या हार्ट अटैक के लक्षण पहले से दिखाई देते हैं?
सीने में दर्द या किसी भी तरह के दर्द को हम गैस की समस्या समझते हैं, बल्कि वह हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण होते हैं? मौसम बदलने के कारण भी हार्ट अटैक के केसेस में इजाफा हो रहा है? इस पूरे मामले पर हेल्थ एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं आइये जानते हैं…
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अधिकतर केस में हार्ट अटैक के लक्षण दिखाई देते हैं. लेकिन लोग इसे मामूली या गैस की प्रॉब्लम समझकर इसे नजरअंदाज कर देते हैं. कई बार हार्ट अटैक आने से पहले जबड़े में भी दर्द होता है. लेकिन लोगों को लगता है दांत में कुछ दिक्कत है. इसलिए दर्द हो रहा है. बता दें कि सीने, पीठ, और हाथ में दर्द हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं.
पुरुष-महिला में हार्ट अटैक के लक्षण अलग नहीं होते
अक्सर जो हम सोशल मीडिया पर पढ़ते हैं कि पुरुष और महिला में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग होते हैं. इस पर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है कि दोनों में हार्ट अटैक कॉमन लक्षण होते हैं.
डायबिटीज पेशेंट में हार्ट अटैक के लक्षण?
डायबिटीज के मरीज में अक्सर हार्ट अटैक के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं. ऐसे में सबसे जरूरी है कि आपको एक बात का खास ख्याल रखना है कि जब भी आपको एक जगह पर दर्द या सीने में दर्द शुरू हो, तो उसे बिना नजरअंदाज किए वक्त रहते डॉक्टर को दिखाए.
क्या जेनेटिक कारणों से भी आता है हार्ट अटैक?
हार्ट अटैक के 10 प्रतिशत केस में पहले से कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें हार्ट अटैक आता है. ऐसे हार्ट अटैक का जेनेटिक कारण भी हो सकता है. फैमिली हिस्ट्री अगर हार्ट अटैक का रहा है, तो ऐसे लोगों के शरीर पर कुछ लक्षण नहीं दिखाई देते हैं. लेकिन तब भी उन्हें हार्ट अटैक आता है.
मौसम में बदलाव से भी आता है हार्ट अटैक?
मौसम में बदलाव के कारण हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है या नहीं? इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं. लेकिन कई बार सर्दियों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते हैं. इसके पीछे का कारण साइंटिस्ट बताते हैं कि सर्दियों में दिल पर ज्यादा दबाव पड़ता है. ऑक्सीजन की कमी भी होने लगती है. सिने में दर्द शुरू हो जाती है.
सीने में दर्द, थकान और चक्कर हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. खासकर जो डायबिटीज, अस्थमा, लंग्स इंफेक्शन या किसी क्रोनिक बीमारी के मरीज हैं, उन्हें अक्सर सर्दियों में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होती है. दिल में ऑक्सीजन की कमी के कारण ब्लड को पंप करने में काफी दिक्कत होती है. जिसके कारण हार्ट अटैक से मृत्यु का जोखिम बढ़ जाता है.
अचानक से मौसम बदलने के कारण अगर सीने में दर्द, सिकुड़न, हाथ में दर्द, जबड़े में दर्द पेट फूलने की समस्या है, तो यह हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं. इन लक्षणों को गैस संबंधी प्रॉब्लम समझकर इग्नोर न करें.
काफी ज्यादा पसीना, मतली-उल्टी, थकान या चक्कर आना भी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति क्रोनिक बीमारी से पीड़ित है. किसी कि हार्ट अटैक वाली फैमिली हिस्ट्री रही है, तो उन्हें बदलते मौसम, प्रदूषण में खुद का खास ख्याल रखना चाहिए.
Also Read: Benefits of Music: संगीत सुनने से क्या होता है? जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके खास फायदे