छिंदवाड़ा में कांग्रेस को मिला बड़ा झटका, कमलनाथ के करीबी कमलेश शाह भाजपा में शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जहां खबर है कि कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस को चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि कमलनाथ के खास समर्थक और तीन बार से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल हो गए हैं।
कमलेश प्रताप शाह वर्तमान में छिंदवाड़ा लोकसभा के अंतर्गत आने वाली अमरवाड़ा आरक्षित विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं, वहीं आज कमलेश शाह ने सीएम हाउस में बीजेपी की सदस्यता ली है। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था। इसमें छिंदवाड़ा, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, परासिया, सौसर, चौरई और पांढुरना शामिल हैं।
कमलेश प्रताप शाह 10 सालों तक हर्रई जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं और 10 सालों तक कांग्रेस कमेटी हरदोई ब्लाक के भी अध्यक्ष रहे। इसके बाद वह 2013 में चौधरी विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और फिर 2018 में दूसरी बार विधायक बने और पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में तीसरी बार विधायक बने।
अमरवाड़ा के विधायक कमलेश शाह ने हरी नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष एवं धर्मपत्नी माधवी शाह और जिला पंचायत सदस्य एवं बहन केसर नेताम के साथ भाजपा की सदस्यता ली है। वहीं कमलेश शाह के भाजपा में शामिल होने पर ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कमलेश जी बहुत प्रतिष्ठित परिवार के हैं, प्रधानमंत्री के कार्य प्रणाली के चलते भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।
Also Read : केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 31 को महारैली, जुटेंगे यह बड़े नेता