सीरिया के अलेप्पो में भीषण हवाई हमला, कई लोगों की हुई मौत
Air Attack In Iran : सीरिया में इजरायली सेना ने भीषण हवाई हमला किया है, जहां सीरिया के अनुसार उसेक उत्तरी शहर अलेप्पो के पास शुक्रवार तड़के हुए इजरायली हवाई हमलों में कई लोग मारे गए और घायल हो गए।
इसके साथ ही संपत्तियों को बहुत नुकसान हुआ है, सीरिया के सरकारी मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि अलेप्पो और उसके उपनगरों में नागरिक ठिकानों पर इजरायली हमले तथा सीरियाई विद्रोही समूहों द्वारा ड्रोन हमले किए गए, वहीं इसने हताहतों की सही संख्या नहीं बताई।
ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानीकर्ता ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि इजरायली हमलों में अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अलेप्पो के दक्षिणी उपनगर जिबरीन में लेबनान के आतंकवादी हिजबुल्ला समूह के मिसाइल डिपो को निशाना बनाया गया।
इसमें कहा गया है कि हमलों में दर्जनों सैनिक मारे गए या घायल हो गए, वहीं ऑब्ज़र्वेटरी ने कहा कि हमलों के दो घंटे बाद भी विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई। हमलों पर इज़राइली अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया।
Also Read : दक्षिण अफ्रीका में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस 164 फुट गहरी खाई में गिरी, 45 लोगों की मौत