Kwena Maphaka: डेब्यू मैच में हुई जमकर धुनाई, 4 ओवर में पड़े 66 रन, बचाव में उतरे पोलार्ड-ब्रॉवो
Kwena Maphaka: तेज गेंदबाज क्वेना मफाका का डेब्यू मैच कुछ ख़ास साबित नहीं हो सका है. दरअसल, अपने पदार्पण मैच में इस तेज़ गेंदबाज की जमकर धुनाई हुई है. हालांकि, इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में क्वेना मफाका ने काफी प्रभावित किया था.
लेकिन IPL डेब्यू निराशाजनक रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने क्वेना मफाका के 4 ओवर में 66 रन बना डाले। लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज को कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद क्वेना मफाका लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. क्रिकेट के जानकार क्वेना मफाका की गेंदबाजी पर लगातार सवाल कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड और डीजे ब्रॉवो ने क्वेना मफाका का बचाव किया है.
मफाका के बचाव में उतरे डीजे ब्रॉवो
डीजे ब्रॉवो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से क्वेना मफाका का फोटो शेयर कर लिखा है- अपना हौंसला बनाए रखो चैंपियन! मुझे पूरा भरोसा है कि आप वापसी जरूर करेंगे, महज 1 मैच के कारण अपनी काबिलियत पर शक नहीं करें. हालांकि, यह आपके लिए बड़ा चैलेंज होगा. लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, आप बेहतर गेंदबाज बनते जाएंगे.
वहीं, कीरोन पोलार्ड ने अपने पोस्ट में लिखा है- अपना हौंसला बनाकर रखो यंग मैन… आप काफी कुछ हासिल करने वाले हैं, हम इसके प्रति आश्वस्त हैं. आपकी फैमली, फ्रैंड और चाहने वाले को आपके पर गर्व है. आपका भविष्य बहुत उज्जवल है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर डीजे ब्रॉवो और कीरोन पोलार्ड का क्वेना मफाका के लिए पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read: SRH vs MI: ‘हिटमैन’ को मिलेगी टीम की कमान? हार के बाद रोहित से बात करते दिखे आकाश अंबानी