RBI ने बताया, पिछले एक दशक में भारतीय बैंकों से हुई इतने लाख करोड़ की धोखाधड़ी
Sandesh Wahak Digital Desk : पिछले एक दशक में भारतीय बैंकों ने 5.3 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना दी है. RBI द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के बैंकों ने 2013-14 और 2022-23 के बीच 4.62 लाख से अधिक धोखाधड़ी
आपको बता दें कि ये आंकड़ें मनीकंट्रोल द्वारा दायर सूचना का अधिकार (RTI) याचिका के जवाब में RBI ने उपलब्ध कराए है.
पिछले 10 वित्तीय वर्षों में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा बैंक धोखाधड़ी के विवरण पर मनीकंट्रोल के प्रश्नों के उत्तर में RBI ने बताया है कि महाराष्ट्र में धोखाधड़ी की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई.
महाराष्ट्र के बाद दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का स्थान है. कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और राजस्थान पिछले 10 वित्तीय वर्षों में 8,000 से 12,000 के बीच कुल बैंक धोखाधड़ी के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
केंद्रीय बैंक की कुछ हालिया वार्षिक रिपोर्टों के विश्लेषण से पता चला है कि अधिकांश धोखाधड़ी कार्ड और डिजिटल या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से हुई हैं.
वित्त वर्ष 2023 में रिपोर्ट किए गए 13,530 मामलों में से 6,659 कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से हुए। वित्त वर्ष 2022 में कुल 9,097 धोखाधड़ी में 3,833 कार्ड और इंटरनेट के माध्यम से 3,596 हुई थी.