Auraiya Crime: चुनावी रंजिश का शिकार हुई महिला, प्रधान के घर में घुसकर 18 लोगों ने की मारपीट

Auraiya Crime: जहां एक ओर यूपी की योगी सरकार दबंगों के प्रति सख्त रवैया अपनाने की बात कर रही है. वहीं, दूसरी ओर औरैया से रही एक खबर सूबे की सरकार पर सवालिया निशान लगा रही है.

दरअसल, यूपी के औरैया में प्रधान के घर पर करीब डेढ़ दर्जन दबंगों ने धावा बोल दिया. दहशत फैलाने के लिए उन्होंने घर पर ईंट पत्थर फेंके और दरवाजे पर खड़ी कार में तोड़फोड़ की. इस दौरान प्रधान की पत्नी और भाई के विरोध करने पर दबंगों ने दोनों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी.

बता दें कि वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. मामला कुदरकोट थाना क्षेत्र के मानी कोठी गांव का है. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में दबंगों ने तोड़फोड़ और मारपीट की. लोगों पर होली का खुमार अभी उतरा भी नहीं था. वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस ने करीब 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि प्रधान की पत्नी और भाई का मेडिकल कराया गया है.

प्रधान के घर पर हमला

आरोपियों की धर पकड़ में दबिश दी जा रही है. उपेंद्र यादव, संजेश यादव, छमाकांत शर्मा, अन्नू शिवम् यादव सहित कुल 18 लोगों ने रात में प्रधान विनोद कुमार के घर पर हमला बोल दिया. दरवाजे पर खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर पर ईंट-पत्थर फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की गयी.

दबंगों की करतूत कैद

चीख पुकार सुन मौके पर ग्रमीण पहुंचे. ग्रामीणों को देखकर दबंग फरार हो गये. मारपीट में प्रधान की पत्नी का हाथ टूट गया है. भाई के सिर में चोट आयी है. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दबंगों की करतूत कैद हो गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों का मेडिकल कराया.

पीड़ित प्रधान की तहरीर पर 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के पीछे की वजह प्रधानी का चुनाव है. प्रधान पद पर विनोद की जीत से विपक्षी खेमा रंजिश रखने लगा था. हालांकि, घटना के वक्त प्रधान विनोद घर पर नहीं थे.

Also Read: UP News : महिला अधिवक्ता को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.