रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में जवानों के संग मनाया होली का जश्न, बोले- अपने परिवार के बीच आया हूं
Sandesh Wahak Digital Desk : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने होली का त्योहार लेह में सैनिकों के साथ मनाया, जहां उन्होनें जवानों को तिलक लगा कर गुलाल से होली के पर्व पर सैनिकों के साथ मनाया। रक्षा मंत्री ने कल यानि 23 मार्च को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि वो होली मनाने के लिए सियाचिन जाएंगे लेकिन खराब मौसम के चलते उनका दौरा रद्द कर दिया गया।
लेह पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा कि पांच साल पहले, जब रक्षा मंत्रालय का दायित्व मुझे मिला था, तो उसी दिन मेरा पहला दौरा सियाचिन का ही हुआ था. आज मौसम खराब होने की वजह से सियाचिन जाना संभव नहीं हो पाया इसलिए वहां तैनात सभी सैनिकों को यहीं लेह से होली की शुभकामनाएं देता हूं।
राजनाथ सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि वैसे तो अनेक अवसरों पर, हमारी सेना के जवानों से मिलता रहता हूं लेकिन होली के अवसर पर आप लोगों से मिलना, और आपके साथ होली खेलना, मेरे लिए सबसे सुखद क्षणों में से एक है।
उत्सव और त्योहार मनाने का आनंद अपनों के बीच ही आता है, भारत तो पर्व और त्योहारों का देश है. होली, दीपावली, ईद, क्रिसमस जैसे अनेक त्योहारों के समय लोग चाहे जहां कहीं भी रहें, लेकिन इस समय अपने परिवार वालों के बीच लौटते हैं। अपने परिवार वालों के साथ खुशियां बांटते हैं, वही खुशियां बांटने, और होली का पर्व मनाने मैं अपने परिवार के बीच आया हूं, मैं अपने परिवार वालों के साथ रंग खेलने आया हूं।
Also Read : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रैली करेगा INDIA गठबंधन, रामलीला मैदान में होगा आयोजन