Holi Ear Care Tips : रंग न बन जाये बहरेपन की वजह, ऐसे करिये बचाव
Holi Ear Care Tips : होली खेलते समय अक्सर लापरवाही या किसी अन्य वजह से पानी और रंग आसानी से हमारे कानों में चला जाता है, इसकी वजह से हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि होली की मौज-मस्ती के दौरान अपने कानों का खास ख्याल रखा जाए। आज हम आपको इससे जुड़े कुछ टिप्स बताने वाले है, जिससे होली के रंग आपके कानों में प्रवेश न कर पाए।
इयरप्लग का करें उपयोग | Holi Ear Care Tips
बता दें आप होली में अपने कानों को पानी और रंगों से बचाने के लिए इयरप्लग का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं यह आसानी से फार्मेसी दुकानों में उपलब्ध होता है। वहीं इनके इस्तेमाल से आपके कान सुरक्षित रहते हैं और पानी या रंग आपके कानों के अंदर नहीं पहुंच पाते हैं।
गुब्बारे, वॉटर गन से ऐसे करें खुद को सुरक्षित
होली के दौरान इस्तेमाल होने वाले पानी के गुब्बारे, वॉटर गन और पानी की बाल्टियों को आप लेते समय सावधान रहें, जिससे कि आपके कानों में पानी न जाए। इसके साथ ही पानी से खेलते समय, इसे अपने कानों से दूर रखने की कोशिश करें ताकि यह आपके कान के अंदर न प्रवेश कर पाए।
कानों को ऐसे भी कर सकते हैं सुरक्षित
आप होली खेलते समय अपने कानों को बेहतर ढककर रखें, ऐसे में अगर आपके पास इयरप्लग उपलब्ध नहीं है, तो आप कॉटन बॉल या इयर मफ का प्रयोग कर सकते हैं। वहीं ऐसा करने से आप अपने कानों से रंग और पानी को दूर रख सकेंगे।
इयरफोन या हेडफोन के इस्तेमाल से हमेशा बचें
आपको होली पार्टी में शामिल होने के दौरान संगीत या पॉडकास्ट सुनना आनंददायक लग सकता है लेकिन इयरफोन या हेडफोन लगाने से पानी और रंग के आपके कानों में जाने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं ऐसे में अपने कानों की सुरक्षा के लिए, इसके बजाय स्पीकर का उपयोग करें।
Also Read : Benefits of Figs: अंजीर खाने के बेहतरीन फायदे, इन बीमारियों के लिए तो रामबाण