Delhi Liquor Policy Case : केस पर कमेंट करने पर जर्मन राजदूत किये गए तलब, जर्मनी ने कहा था- उनका निष्पक्ष ट्रायल हो
Delhi Liquor Policy Case : दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी पर बाहरी देशों की प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई है, जहां जर्मनी पहला देश है जिसने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान दिया है। जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा हमने इस मामले को नोटिस में लिया है, केजरीवाल को निष्पक्ष और सही ट्रायल मिलना चाहिए।
दूसरी ओर जर्मनी के विदेश मंत्रालय के इस बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने आपत्ति जताई है, जहां भारत ने जर्मन एम्बेसी के डिप्टी हेड को तलब किया। वहीं उनसे कहा गया कि जर्मनी भारत के आतंरिक मामलों में दखलंदाजी न करे। इस मामले को लेकर जर्मनी के एम्बेसी के डिप्टी हेड आज विदेश मंत्रालय गए थे, वहां इस मुद्दे पर और क्या चर्चा हुई अभी इस पर विदेश मंत्रालय ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि जब तक दोष साबित न हो तब तक किसी भी शख्स का निर्दोष मानने के कानूनी सिद्धांत का पालन होता। इसी सिद्धांत को केजरीवाल पर भी लागू किया जाए यानी जब तक उनका दोष साबित न हो उन्हें निर्दोष माना जाए।
बता दें जर्मनी काफी समय से भारत के शैक्षणिक संस्थानों में जर्मन भाषा की पढ़ाई के लिए कैंपेन कर रहा था, जहां इस बीच 2022 में दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के रूप में जर्मनी को पार्टनर मिला। वहीं केजरीवाल सरकार ने जर्मनी के गोएथे इंस्टिट्यूट के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया।
Also Read : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बागी विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन