UP Police Paper Leak Case: प्रति अभ्यर्थी हुई थी सात लाख की डील, सतीश धनखड़ पुलिस हिरासत में
Sandesh Wahak Digital Desk: सिपाही भर्ती परीक्षा लीककांड में करीब हजार अभ्यर्थियों को बैठाकर पेपर पढ़ाने वाले नेचर वैली रिसॉर्ट के मालिक सतीश धनकड़ को एसटीएफ ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपियों ने रिसॉर्ट 24 घंटे के लिए किराए पर लेने के लिए 20 लाख में सौदा किया था। मालिक को करीब छह लाख मिले भी थे।
एएसपी एसटीएफ मेरठ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने प्रति अभ्यर्थी 7 लाख की डील की थी। इससे साफ है कि घोटाला करीब 70 करोड़ का था। एएसपी ने बताया कि जिस वक्त अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाया गया था, उस दौरान आरोपी रिसॉर्ट मालिक सतीश निवासी सेक्टर -7 आईएमटी मानेसर गुरुग्राम मौजूद था।
अभ्यर्थियों के खाने के लिए सतीश के खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी सतीश ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल विक्रम पहल और गुनिया के कहने पर रिसॉर्ट किराए पर दिया था। एसटीएफ विक्रम पहल, दाऊद, अनुराग, राजीव नयन और रवि अत्री की तलाश कर रही है।
DGP प्रशांत कुमार ने सिपाही पेपर लीक का किया खुलासा
पिछले दिनों DGP प्रशांत कुमार ने सिपाही पेपर लीक का खुलासा करते हुए बताया था कि मामले में 178 FIR दर्ज हुई है। जबकि 396 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। TCI एजेंसी के पास पेपर के ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी थी। इस केस का आरोपी अभिषेक शुक्ला TCI एक्सप्रेस का पूर्व कर्मचारी है। तो वहीं शिवम गिरी, रोहित पांडे टीसीआई के वर्तमान कर्मचारी है।
इतना ही नहीं इस केस में शामिल आरोपी डॉक्टर शुभम मंडल से पूछताछ हो रही है। फिलहाल 2 आरोपी रवि अत्रि और राजीव नयन मिश्रा फरार है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि डॉक्टर शुभम मंडल ने वेयर हाउस में बॉक्स खोलकर पेपर की फोटो खींची थी। इसके बाद राजीव नयन मिश्रा ने पेपर बेचा था।
Also Read: Shahjahanpur: 10 हजार रुपये के लिए बेच दिया ईमान!, SI गिरफ्तार, थाने…