दिल्ली के ITO पर मचा बवाल, हिरासत में लिए गए आतिशी और सौरभ भारद्वाज
Sandesh Wahak Digital Desk : ED ने शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार कर लिया, जहां ED की टीम उन्हें 10वां समन देने आई थी। गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को ED अपने दफ्तर ले गई, वहीं RML अस्पताल से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल किया। बता दें केजरीवाल की रात ED की लॉकअप में कटी।
केजरीवाल को आज दोपहर ढाई बजे PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED केजरीवाल की रिमांड की कोशिश करेगी। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के CM बने रहेंगे, जेल से सरकार चलाएंगे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुनवाई होगी। जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच इस पर सुनवाई करेगी।
#WATCH | Police bolsters security at ITO near Aam Aadmi Party office in Delhi, following the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal in liquor policy case pic.twitter.com/Z1i8aks2Xi
— ANI (@ANI) March 22, 2024
ED ने भी कोर्ट में कैविएट दाखिल की है। ED ने कोर्ट से मांग की कि कोई भी फैसला देने से पहले हमारा भी पक्ष सुना जाए। दूसरी ओर दिल्ली के ITO पर आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है, जहां कार्यकर्ता धरने पर बैठक गए हैं।
वहीं ITO पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगा दी है, इसके अलावा कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है, जिसमें से मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल है।
Also Read : Delhi Liquor Case : सीएम केजरीवाल का फोन जब्त, सीएम हाउस में सर्च ऑपरेशन जारी