Electoral Bonds: केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनावी बॉन्ड का डेटा किया सार्वजनिक, वेबसाइड पर अपलोड की जानकारी
Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय चुनाव आयोग ने SBI की तरफ से चुनावी बॉन्ड (Electoral Bonds) की जानकारी सार्वजनिक कर दी है।
चुनाव आयोग ने चुनावी चंदे की जानकारी को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया। एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक इलेक्टोरल बॉन्ड के नंबर चुनाव आयोग को सौंपे हैं।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए गुरुवार (21 मार्च) को चुनाव आयोग को यूनिक नंबर सहित चुनावी बॉन्ड का पूरा विवरण सौंप दिया। सुप्रीम कोर्ट ने 18 मार्च को एसबीआई से उसके पास मौजूद चुनावी बॉन्ड की सभी जानकारी का खुलासा करने के लिए कहा था।