Lucknow: कार में मिला रिटायर्ड अधिकारी का शव, परिजनों ने एक दिन पहले दर्ज कराई थी रिपोर्ट
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रिटायर्ड अधिकारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना हजरतगंज के डालीगंज स्थित गन्ना संस्थान के पास की है। पुलिस को पता चला है कि वो एक दिन से लापता चल रहे थे। परिवार वालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में कराई थी, लेकिन इससे पहले ही उनका शव बरामद हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतक रिटायर्ड अधिकारी मनोज श्रीवास्तव गुडंबा थाना क्षेत्र के गायत्रीपुरम कॉलोनी के रहने वाले है। मनोज श्रीवास्तव पेशे से एक टेक्नीशियन रह चुके हैं। वहीं बीते दिन बुधवार को मृतक के परिजनों ने थाना गुडंबा में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं आज उनका शव डालीगंज स्थित गन्ना संस्थान के पास कार में मिला है।
ACP हजरतगंज अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि गन्ना संस्थान के पास खड़ी एक क्रेटा कार जिसका नंबर UP 32 NS 3802 में शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। प्रथम दृष्टिया मृतक के शरीर को कोई चोट और जोर जबरदस्ती के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Also Read: Badaun Double Murder Case : ‘हमारा घर बर्बाद किया है, जावेद को…