BSP Candidate List 2024: बसपा ने उतारा ऐसा प्रत्याशी जिसने आजतक नहीं लड़ा एक भी चुनाव, जानें क्या है वजह

BSP Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की चर्चित फिरोजाबाद सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बसपा ने सतेंद्र जैन सौली को फिरोजाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि फिरोजाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन में इस उम्मीदवारी की घोषणा की गई है. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राज्य सभा सांसद मुनकाद अली ने सतेंद्र जैन सौली के उम्मीदवारी की घोषणा की है. सबसे ख़ास बात ये है कि सतेंद्र जैन सौली पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले सतेंद्र जैन सौली ने कोई चुनाव नहीं लड़ा.

गौरतलब है फिरोजाबाद लोकसभा पर जैन समाज सहित सभी वैश्य वर्गों की तादाद 2,50,000 से ज्यादा की है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ने इस बार फिरोजाबाद लोकसभा पर जैन प्रत्याशी पर दांव लगाया है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी इस सीट पर कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है.

पार्टी ने अभी तक 21 सीटों पर उम्मीदवार ऐलान किए

भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कई वैश्य दावेदार लिस्ट में है. लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने इस बार प्रत्याशी देकर वैश्य वर्ग को अपने पाले में खींचने का प्रयास किया है. बता दें कि अभी तक बसपा कुल 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. बसपा ने कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर से राजेश द्विवेदी, बागपत से प्रवीण बैंसला, मेरठ से देवव्रत त्यागी प्रत्याशी, पीलीभीत से अनीश अहमद ख़ान, मुरादाबाद से इरफ़ान सैफ़ी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा हैं.

इसके अलावा अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, आगरा से पूजा अमरोही, सहारनपुर से माजिद अली, बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह, अयोध्या से सच्चिदानंद पांडेय, उन्नाव से अशोक पांडेय, मुजफ्फरनगर से दारासिंह प्रजापति, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य, आंवला से सैय्यद आबिद, शाहजहांपुर से डॉ. दोदराम वर्मा, बुलन्दशहर से गिरीश चंद्र जाटव और जालौन से सुरेश चन्द्र गौतम को उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: बागपत सीट पर लड़ाई हुई त्रिकोणीय, सपा ने खेला जाट कार्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.