चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन, 4 राज्यों में किया गया बड़ा फेरबदल
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा हो चुकी है, जहां लोकसभा के लिए पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को और सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होगा। वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव निष्पक्ष और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हो, इसके लिए चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ चुका है। लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है, जहां चुनाव आयोग ने गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।
वहीं आयोग ने चार राज्यों यानी गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला मिजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक के पदों पर तैनात गैर कॉडर अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। यही नहीं जिन नेताओं के सगे-संबंधी इन पदों पर तैनात हैं, असम और पंजाब में उनको भी चुनाव आयोग ने ट्रांसफर कर दिया है।
इस बाबत चुनाव आयोग ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह साफ और पारदर्शी हो, इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से यह फैसला लिया गया है। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा एक बैठक की गई थी। इस बैठक में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी शामिल थे।
इस बैठक के बाद चुनाव आयोग द्वारा यह फैसला लिया गया है। जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उसमें अलग-अलग राज्यों के अधिकारी शामिल हैं। उदयपुर छोटा के और अहमदाबाद ग्रामीण क्षेत्र के असमपी का ट्रांसफर हुआ है, वहीं पठानकोट, फाजिलका, जालंधर ग्रामीण, मालेरकोटला के एसएसपी का ट्रांसफर किया गया है। वहीं धानेखाल, के जिलाधिकारी यानी डीएम, देवघर के एसपी, कटक ग्रामीण के एसपी, पूर्व मिदनापुर के डीएम, झारग्राम, पूर्ब बर्धमान, बीरभूम जिले के डीएम का ट्रांसफर किया गया है।
Also Read : हम पोस्टर तक नहीं छपवा पा रहे, हमारे अकाउंट फ्रीज- कांग्रेस