Badaun Double Murder Case : एनकाउंटर की जाएगी मजिस्ट्रियल जांच, डीएम ने जारी किया आदेश
Badaun Double Murder Case : बदायूं की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है, वहीं अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। बता दें बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या के आरोपी साजिद के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच होगी, वहीं डीएम मनोज कुमार ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के लिए आदेश दिए हैं। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट से जांच कर 15 दिन में जांच आख्या मांगी है, इस हत्याकांड में नामजद साजिद के भाई जावेद का अब तक कोई पता नहीं चला है।
जिसकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं। इसके साथ ही पुलिस मुठभेड़ में मारे गए साजिद के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया गया, वहीं बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में साजिद को तीन गोलियां लगी थी। दो गोली उसके सीने में लगी हैं और एक गोली उसके पेट में साइड में लगी है। मुख्य हत्यारोपी के पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस पीएससी मौजूद रही, वहीं उसके शव को पुलिस की सुरक्षा में ही गांव सखानू ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि सखानू के कब्रिस्तान में उसकी कब्र खोदी गई। वहीं उसके शव को दफन किया गया। आपको बता दें आरोपी साजिद अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा सखानू का रहने वाला था, जहां उसकी दुकान बाबा कॉलोनी निवासी ठेकेदार विनोद ठाकुर के घर के सामने सड़क के दूसरी ओर है।
वह करीब दो साल से बाबा कॉलोनी में अपनी बाल काटने की दुकान चलाता था। विनोद की पत्नी संगीता अपने मकान के निचले हिस्से में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। इसके चलते साजिद का उनके घर आना जाना भी था।
Also Read : Kanpur Crime: संपत्ति विवाद का दर्दनाक अंत, घर में आग लगाए जाने से दो युवकों की झुलसकर मौत