Loksabha Election 2024 : कांग्रेस का कैंपेन सॉन्ग हुआ लॉन्च, गिनवाई 70 साल की उपलब्धियां

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है, जहां इस सॉन्ग के जरिए कांग्रेस ने अपनी 70 साल की उपलब्धियों को गिनाया है। वहीं इस गाने में ये दावा किया गया है कि 70 सालों में कांग्रेसवालों ने देश चलाया है, हिंदुस्तान को मजबूत बनाया है, IIT, IIM, HAL और टेलिकॉम सेक्टर में जो क्रांति हुई वो सब कांग्रेस के इसी 70 सालों में हुआ है।

इसके अलावा एम्स की सौगात, सेहत की बात, रोड, रेल नेटवर्क…सभी क्षेत्रों में कांग्रेस ने काम किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है, देश में सात चरणों में चुनाव होंगे, इसके साथ ही चार जून को इसके नतीजे आएंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल को होगी, वहीं आखिर चरण का मतदान एक जून को होगा। पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, इसके लिए चुनाव आयोग ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी।

ये हैं गाने के बोल

जो कहते जाते हैं, हम इनको बताते हैं कि 70 सालों में हम कांग्रेसवालों में देश चलाया है, हिंदुस्तान को मजबूत बनाया है….

आईआईटी संस्थानों में राइट टू एजुकेशन में…टेलिकॉम क्रांति में…ग्रीन रिवॉल्यूशन में…

एम्स की सौगातों में…सेहत की बातों में…बिछती सड़कों में…रेल नेटवर्कों में …ग्रोथ इंडस्ट्रियल में…गरीबों को अधिकार दिलाया है…

न्यूक्लियर प्रोजेक्टों में…इसरों को रॉकेट में…खाद्द सुरक्षा में…देश की रक्षा में…

बीएसएफ फॉर्मेशन में…लिबरलाइजेशन में…मनरेगा की शान में…आधार की पहचान में…देश को यहां हमने पहुंचाया है…

Also Read : Kailash Vijayvargiya on Kamal Nath: बीजेपी नेता के निशाने पर कमलनाथ, कहा- ‘हवाई जहाज वाले के लिए दरवाजे बंद’…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.