Elvish Yadav Arrested: एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Elvish Yadav Arrested : नोएडा पुलिस रेव पार्टी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को गिरफ्तार कर लिया है। यूट्यूबर और रियलिटी शो बिग बॉस OTT 2 के विजेता एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांप के जहर को सप्लाई के आरोप है।
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एल्विश यादव को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि पिछले साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद आज एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
इससे पहले एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ गुरुग्राम और गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। नोएडा पुलिस ने एल्विस को नोएडा के सेक्टर 20 से पूछताछ के बाद गिरफ्तारी कर लिया है।
बता दें कि बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। एल्विस यादव पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल का आरोप लगा था।
ज्ञात हो कि बीते दिनों भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने FIR दर्ज कराई थी। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में छापा मारा था।
मौके पर पुलिस को 20 MM स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे। जिसमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे। तो वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे एल्विश यादव की पार्टी में सांप और जहर की सप्लाई करते थे। इसके बाद सेक्टर-49 थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी।
Also Read: Kriti-Pulkit Wedding : एक दूजे के हुए पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा, सामने आयी यह तस्वीरें