4 जून सपा-बसपा-कांग्रेस शून्य-शून्य, लोकसभा चुनाव की घोषणा पर नेताओं ने दी यह प्रतिक्रिया
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, जहां 7 चरणों में चुनाव होंगे। दूसरी ओर तारीखों के ऐलान होते ही यूपी में माहौल गरमा गया है, जहां डिप्टी सीएम केशव मौर्य की चुनाव की तारीखों पर पहली प्रतिक्रिया आई है। वहीं उन्होंने कहा कि 4 जून सपा-बसपा और कांग्रेस शून्य-शून्य। वहीं ओपी राजभर ने कहा कि इस बार 405 सीट भाजपा गठबंधन जीत रही है। जनता को NDA पर भरोसा है। विपक्ष चिल्लाता रहता है।
चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले लखनऊ में बीजेपी और सपा के कार्यालयों के बाहर से चुनावी होर्डिंग, बैनर-पोस्टर हटा दिए गए। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण चुनाव होने जा रहा है, मैं लोगों से अपील करना चाहूंगी कि वे सतर्क होकर मतदान करें। चुनाव उत्तर प्रदेश की दिशा तय करेगा। यह युवाओं के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा और किसानों के लिए एमएसपी का चुनाव है।
हम चाहते हैं कि चुनाव निष्पक्ष रूप से हो। आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि इन बातों पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए कि ये अपना गणित बता रहे हैं या इन्होंने कोई सेटिंग कर रखी है। भाजपा 400 सीट लड़ ही नहीं रही है तो 400 पार की बात कैसे कर रहे हैं।
लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम पीएम मोदी का रिपोर्ट कार्ड लेकर लोगों के पास जाएंगे। पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे और वह भी सबसे बड़े अंतर से।
Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका, सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए कई नेता