Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में वोटिंग, चार को आएंगे नतीजे
Lok Sabha Election 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। ऐसे में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग होगी। जबकि चार जून को नतीजें घोषित किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तैयारियों पर कहा कि चुनावों के दौरान सीमाओं पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हमारी टीम अब पूरी हो चुकी है। हम भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि देशभर में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी। देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है, 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।
इतने मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
देश में 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं, 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं। कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, जो पहली बार मतदान करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े। साल 2022-23 के दौरान राज्यों के पिछले 11 चुनावों में धनराशि की जब्ती 835 प्रतिशत बढ़कर 3,400 करोड़ रुपये हो गई; हम धनबल का इस्तेमाल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि यदि मतदान के दौरान कहीं भी हिंसा होती है, तो हम सख्ती से निपटेंगे। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से कहा कि विज्ञापनों को खबरों की तरह दिखाने की अनुमति नहीं होगी, निजी हमलों से बचा जाए।