लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका, सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए कई नेता
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से तैयारियों में जुटी है। ऐसे में दल बदल का दौर भी चरम पर है। इसी कड़ी में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। कई सपा नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ भाजपा में एंट्री कर ली है।
बता दें कि शुक्रवार को पूर्व विधायक एवं सपा नेता मधुसूदन शर्मा, पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा और बसपा नेता शैलेंद्र जादौन बीजेपी में शामिल हुए। आगरा में दूसरे दलों के 8 पार्षदों ने भी बीजेपी का दामन पकड़ लिया। पूर्व सांसद राजबब्बर के करीबी रहे दो कांग्रेस नेताओं ने भी भगवा पटुका पहन लिया।
इससे पहले पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा और जितेंद्र वर्मा को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान आगरा ग्रामीण सीट से बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जादौन, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरज बघेल, समेत कई नेताओं ने लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण कर ली।