Loksabha Election 2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने बनाया यह प्लान
2024 Lok Sabha Elections: देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर हलचलें जारी हैं। उम्मीद की जा रही है की आज दोपहर लोकसभा चुनाव की तिथियों का एलान हो सकता है। इसके साथ ही देशभर में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। जहां एक और राजनीतिक दल मतदातों को अपने पाले में लाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं वहीं, चुनाव आयोग मतदान प्रतिशन बढ़ाने की कोशिशों में लगा हुआ है।
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से रोडवेज बसों में जागरुकता संदेश बजाए जाएंगे। वहीं बस अड्डों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई ”मैं भारत हूं” क्रिएटिव का डिस्प्ले होगा। इस बाबत चुनाव आयोग की ओर से परिवहन निगम को पत्र भेजा गया है। उसके अनुसार मतदाता जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों का इस्तेमाल किया जाएगा।
प्रधान प्रबंधक संचालन की ओर से प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों को चुनाव निर्वाचन आयोग की चिट्ठी भेजी गई है। जहां 12 हजार रोडवेज बसों के अलावा बस अड्डों पर लगे 500 एलईडी स्क्रीन के जरिए यात्रियों को मतदान के प्रति जागरूक करने की तैयारी है।