Delhi Liquor Scam : के कविता हुई गिरफ्तार, इस केस में एक और बड़ी गिरफ्तारी
Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब घोटाला मामले में BRS नेता के. कविता को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं इसके पहले दिल्ली शराब घोटाले के मामले में ED ने हैदराबाद वाले घर में छापेमारी की थी। जहां इस दौरान जांच एजेंसी ने कई तरह के सबूत इकट्ठे किए थे, वहीं अब के. कविता को दिल्ली लाया जा रहा है। यहां जांच एजेंसी के कविता से विस्तार से पूछताछ करेगी।
आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में ED के. कविता से पहले भी पूछताछ कर चुकी है, जहां पिछली बार जब कविता ईडी के सामने पेश हुई थीं तो उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी और मामले के आरोपी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से कराया गया था, जिनके कथित तौर पर उनके साथ करीबी संबंध हैं।
ED के अनुसार पिल्लई ने कविता और अन्य से जुड़े एक कथित शराब कार्टेल ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व किया था, जिसने 2020-21 के लिए अब समाप्त हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति के तहत मार्केट में एक बड़ी हिस्सेदारी पाने के लिए AAP को लगभग 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।
ED के अनुसार ‘साउथ ग्रुप’ में सरत रेड्डी (अरबिंदो फार्मा के पूर्व प्रवर्तक), मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (आंध्र प्रदेश में ओंगोल लोकसभा सीट से YSR कांग्रेस सांसद), उनके बेटे राघव मगुंटा, कविता और अन्य इसमें शामिल हैं। वहीं ED ने पिल्लई के हिरासत कागजात में यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने मामले में कविता के ‘बेनामी निवेश का प्रतिनिधित्व किया। वहीं इस मामले में कविता से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पूछताछ की थी।
Also Read : Lok Sabha Elections 2024 : TMC को मिला झटका, बीजेपी में अर्जुन सिंह ने की घर वापसी