UP Politics: BJP ज्वॉइन करने से पहले ही इस नेता के साथ हो गया खेल, दिल्ली से आया फ़ोन और…
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी नेता के साथ खेल हो गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती के करीबी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा उर्फ अंटू मिश्रा के साथ बीजेपी में शामिल होने से पहले ही ‘खेल’ हो गया.
बता दें कि बसपा नेता और मायावती के करीबी रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा उर्फ अंटू मिश्रा को आज (शुक्रवार) बीजेपी ज्वाइन करनी थी. अंटू मिश्रा बड़ी उम्मीदों के साथ लखनऊ के बीजेपी मुख्यालय पहुंच भी गये थे. स्वागत में कुर्सी लगाई गयी. उन्होंने खुशी-खुशी तस्वीर खिंचाई. बीजेपी में शामिल होने की औपचारिकता भर रह गयी थी.
दिल्ली से आए एक फोन कॉल ने बिगाड़ा ‘खेल’
अचानक एक फोन कॉल ने अनंत मिश्रा उर्फ अंटू मिश्रा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बताया गया कि फोन दिल्ली हाईकमान की तरफ से आया था. इसलिए अंटू मिश्रा की बीजेपी में ज्वाइनिंग ऐन वक्त पर रुक गयी.
कानपुर की इकाई ने अंटू मिश्रा को बीजेपी में शामिल किए जाने का प्रस्ताव भेजा था. सूत्रों के मुताबिक, औपचारिकता पूरी होने से पहले अंटू मिश्रा बीजेपी में शामिल होते-होते रहे गये. अंटू मिश्रा की बीजेपी में ज्वाइनिंग स्थगित होने से अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
अब क्या करेंगे कानपुर के बड़े नेता अंटू मिश्रा?
लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के करीबी रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को बीजेपी में शामिल कराकर बड़ा संदेश देने की तैयारी थी. अंटू मिश्रा को सदस्यता दिलाने के लिए वरिष्ठ नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंच गये थे. कानपुर के बड़े नेताओं में शुमार अंटू मिश्रा का अरमान बीजेपी का पटका पहनने से पहले धरा का धरा रह गया.
Also Read: विपक्ष पर फिर से बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- कश्मीर ने उन्हें नकार दिया जो…
दिल्ली से आए एक फोन कॉल ने अंटू मिश्रा के राजनीतिक भविष्य पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया. कानपुर में अंटू मिश्रा की ज्वाइनिंग रुकने से अटकलों का बाजार गर्म है. आलाकमान की तरफ से अंटू मिश्रा को बीजेपी में शामिल कराने के लिए हरी झंडी मिलेगी या नहीं, आनेवाले दिनों में तस्वीर साफ हो जायेगी.