Delhi Liquor Scam : BRS नेता के कविता के घर ईडी ने की छापेमारी, सघन तलाशी जारी
Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब नीति मामले में बीआरएस नेता के कविता के घर पर ईडी छापेमारी कर रही है, यह रेड्स के कविता के हैदराबाद वाले घर में हो रही है। जानकारी के अनुसार ईडी आज बीआरएस नेता कविता के घर पहुंची। वहीं ईडी के अधिकारी कविता के घर पर बड़े पैमाने पर तलाशी ले रहे हैं। इसके साथ ही कविता के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें लोकसभा चुनाव से पहले इस छापे ने बीआरएस की टेंशन बढ़ा दी है, जहां बीआरएस कार्यकर्ता और प्रशंसक भी पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कविता दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी बनाई गई हैं। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के संबंध में ईडी द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से बीआरएस नेता के कविता को दी गई सुरक्षा को 13 मार्च तक बढ़ाया था।
वहीं ईडी ने 21 फरवरी को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता को समन जारी कर 26 फरवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा था, कविता तब केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं थी।
Also Read : Lok Sabha Election 2024 : चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा घोषणा