सोनिया गांधी से मिले दानिश अली, जल्द थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ
Sandesh Wahak Digital Desk : अमरोहा के सांसद दानिश अली ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद सोनिया गांधी से मुलाकात की है, जहां उनके साथ की एक फोटो अपलोड करके सोनिया गांधी को त्याग की मूर्ति बताया है। बता दें लगातार दानिश अली और कांग्रेस नेताओं के बीच बढ़ती नजदीकियों से साफ है कि वह अमरोहा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं।
आपको बता दें सपा और कांग्रेस गठबंधन में अमरोहा लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है, जहां अमरोहा सांसद दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद से दानिश अली और राहुल गांधी के बीच काफी नजदीकियां देखी गईं। बृहस्पतिवार को दानिश अली ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है।
दानिश अली ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमरोहा से मेरे दूसरे लोकसभा चुनाव के लिए बलिदान की प्रतीक सोनिया गांधी का आशीर्वाद पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनका दिल भारत के गरीबों के लिए धड़कता है। उन्होंने आगे लिखा कि उनकी अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) थी जिसने मनरेगा, आरटीआई, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा विधेयक जैसे ऐतिहासिक गरीब समर्थक और पारदर्शिता कानून बनाए।
Also Read : विपक्ष पर फिर से बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- कश्मीर ने उन्हें नकार दिया जो…