Lok Sabha Election 2024 : चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा घोषणा

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग शनिवार को दोपहर तीन बजे करेगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जहां लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई है।

बता दें यह बैठक लगभग 45 मिनट तक चली, वहीं नवनियुक्त आयुक्तों के औपचारिक स्वागत के बाद पूर्ण आयोग यानी फुल कमीशन की मीटिंग शुरू हुई थी। आपको बता दें पिछली बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए गए थे, जहां पिछली बार 10 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था।

वहीं पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग हुई थी, इसके साथ ही नतीजे 23 मई को आए थे। बता दें उस चुनाव के वक्त देश में 91 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे, जिनमें से 67 फीसदी ने वोट डाला था। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की थी, 2014 में बीजेपी ने 282 सीट जीती थी, जबकि 2019 में 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Also Read : Mamata Banerjee Health Update: सीएम ममता के माथे-नाक पर लगे चार टांके, पुलिस ने शुरू की जांच  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.