Lucknow News : स्वदेशी तकनीकी से होगी कृत्रिम बारिश, IIT कानपुर की टीम जल्द करेगी ट्रायल

Lucknow News : गर्मी और सूखे से निजात दिलाने के मकसद से लखनऊ में पहली बार आर्टिफीसियल रेन यानी कृत्रिम बारिश होने जा रही हैं, जहां फिलहाल यह एक तरीके का ट्रायल रन ही होगा। वहीं शासन से हरी झंडी मिलने के बाद इसी महीने के अंतिम सप्ताह लखनऊ शहर में इसे अमल में लाया जाएगा। बता दें क्लाउड सीडिंग से होनी वाली इस बरसात के पीछे पूरी तरह इंडियन टेक्नोलॉजी हैं। वहीं IIT कानपुर के 6 सीनियर विशेषज्ञों द्वारा इसे डेवलप किया गया हैं।

सही मायने में IIT परिसर के बाहर पहली बार से अमल में लाया जा रहा हैं। अभी तक देश के अन्य राज्यों में जहां कही भी आर्टिफीसियल रेन कराई गई हैं, उसी विदेशी कंपनियों के सहारे ही अमल में लाया गया हैं। IIT कानपुर के प्रो.मणींद्र अग्रवाल ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि कृत्रिम बारिश के प्रोजेक्ट पर लंबे समय से संस्थान के विशेषज्ञ काम कर रहे हैं।

वहीं कोविड के दौर से पहले ही इस पर काम शुरू किया गया था, जहां अब पूरी तरह से अमल में लाने से पहले ट्रायल कराया जाएगा। वहीं इसी महीने लखनऊ में ‘आर्टिफिशियल रेन’ करने की तैयारी हैं, राहत विभाग से अनुमति मिलने के बाद इसे लखनऊ में कराया जा रहा हैं। यहां पर सफल इंप्लीमेंटेशन के बाद भविष्य में इसके रेगुलर यूज पर काम किया जा सकेगा।

बता दें महाराष्ट्र और कर्नाटक में ये पहले भी किया जा चुका हैं। पर उन सभी प्रयासों में विदेशी कंपनियों और वहां की टेक्नोलॉजी का ही उपयोग किया गया था। पहली बार IIT कानपुर में विकसित भारतीय तकनीकी के जरिए इसे उत्तर प्रदेश में कराया जा रहा हैं। यहां सफल परीक्षण होने के बाद देश के तमाम राज्यों में भी जरूरत के अनुसार इसे कराया जा सकेगा।

Also Read : Lok Sabha Election: चुनावी मैदान में उतरने को तैयार जया प्रदा, इस सीट से पेश करेंगी दावेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.