UP News : ईडी ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे को हिरासत में लिया, विधायक पत्नी की बिगड़ी तबियत
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पर ईडी की छापेमारी हुई है, जहां ईडी ने गायत्री के बेटे अनुराग प्रजापति को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि गायत्री के घर से ईडी अधिकारी बहुत से दस्तावेज लेकर अपने साथ गए हैं। वहीं, गायत्री प्रजापति की विधायक पत्नी महराजी देवी की तबियत बिगड़ गई है। महराजी देवी सपा से विधायक हैं लेकिन राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के लिए क्रॉस वोटिंग की थी।
वहीं बताया जा रहा है कि 16 जनवरी को हुई छापेमारी के दौरान एजेंसी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत मिले थे। जिसको लेकर गुरुवार को अमेठी स्थित गायत्री प्रजापति के आवास और उनकी महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर सुबह से ही ईडी की टीम ने छापेमारी कर रही थी। पूर्व मंत्री के घर पर छापेमारी के दौरान ईडी के कई अधिकारी मौजूद थे और घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात किया गया था।
गायत्री प्रजापति की पत्नी और अमेठी सपा विधायक महाराजी देवी और उनका छोटा बेटा अनुराग प्रजापति छापेमारी के दौरान घर के अंदर मौजूद थे। वहीं ईडी कार्रवाई के दौरान गायत्री प्रजापति की पत्नी महराजी देवी की तबियत बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
आपको बता दें कि बालू के अवैध खनन से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की टीम ने दिल्ली, मुंबई और यूपी के 13 जगहों पर छापेमारी की। पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर अमेठी के विकास कालोनी और गंगागंज मोहल्ले में भी ईडी की छापेमारी हुई।
Also Read : केजरीवाल के घर के बाहर हिंदू शरणार्थियों ने किया प्रदर्शन, केजरीवाल बोले- पाकिस्तानियों ने हंगामा किया