EVM पर कांग्रेस ने बोला हल्ला, राहुल बोले- पूरा देश कह रहा ईवीएम में है कमी
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल उठने लगे हैं, जहां कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विपक्ष और इंडिया गठबंधन हमेशा से ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाने की मांग करता रहा है लेकिन चुनाव आयोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आखिरी चरण में महाराष्ट्र पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान कह रहा है कि ईवीएम हटाओ लेकिन चुनाव आयोग इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा है।
इसके साथ ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आखिरी चरण में महाराष्ट्र पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए। महाराष्ट्र के दोंडाइचा में राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी का 17 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि ईवीएम हटाओ, पूरा हिंदुस्तान कह रहा है-ईवीएम हटाओ, ईवीएम में कमी है।
वहीं उन्होंने कहा कि हम इस मामले को लेकर कई बार चुनाव आयोग के पास गए लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं हैं, राहुल गांधी जब सभा में ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे थे उस वक्त वहां पर मौजूद कांग्रेस के अन्य नेता ईवीएम हटाओ के नारे लगा रहे थे।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि विपक्ष और इंडिया गठबंधन हमेशा से ही ईवीएम का विरोध करता रहा है, वहीं उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज से हम ईवीएम मुक्त भारत अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।
Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, बोले- अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो…