‘पापा, उसे छोड़ना मत…’ शोहदे की धमकी से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या
Banda Crime News: प्रदेश के बांदा जिले में शोहदे की धमकियों से परेशान एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें छात्रा ने शोहदे की धमकी की बात लिखकर अपना दर्द बयां किया है।
सुसाइड नोट में हाईस्कूल की छात्रा ने लिखा कि पाप, जिसने मुझे मरने के लिए मजबूर किया, उसे मौत से कम सजा ना दिलाना। ये पूरा मामला बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी बेटी के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें जिसमें उसने लिखा है कि उसी के गांव का लड़का उसे धमकाता था। छात्रा की मौत से परिवार में गम का माहौल है। मां और बहनें बदहवास हैं।
बिसंडा थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने कहा कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के घर दबिश दी जा रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा छात्रा की कॉल डिटेल व लोगों से पूछताछ की जा रही है।
‘तुम्हे बदनाम कर दूंगा’
सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा कि गांव के लड़के ने उसे जबरदस्ती फोन दिया। कहता था कि मुझसे बात करो। अगर नहीं करोगी तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा। उसने लिखा है कि एक ओर आलोक धमकाता था तो दूसरी ओर मजबूर घर वाले बदनामी के डर से उसे ही भला बुरा कहकर पीटते थे। वह इस कदर परेशान थी कि उसे कुछ भी समझ नहीं आया। उसने जान देने का फैसला कर लिया।
छात्रा के पिता ने बताया कि करीब 3 माह पहले भी उनकी बेटी ने अलोक नाम के युवक की हरकतें बताई थी। जिसके बाद आलोक के परिजनों से शिकायक की गई थी। फिर भी वह बाज नहीं आया।
Also Read: मौलाना तौकीर रजा फरार, आज कोर्ट में पेश करने का है आदेश