‘दो PDF फाइलों में छिपा है चुनावी बॉन्ड का राज’, SBI ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
Electoral Bond: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है। जिसमें उसने निर्वाचन आयोग को चुनाव बॉन्ड का विवरण प्रस्तुत किया है।
एसबीआई ने शीर्ष अदालत से कहा कि कुल 22,217 चुनावी बॉण्ड खरीदे गए और उनमें से 22,030 बॉण्ड राजनीतिक दलों ने भुनाए। एसबीआई ने कोर्ट में कहा कि 12 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 तक कुल 18,871 चुनावी बॉण्ड खरीदे गए ।
एसबीआई ने शीर्ष अदालत से कहा एक अप्रैल 2019 से 11 अप्रैल 2019 के बीच कुल 3,346 चुनावी बॉण्ड खरीदे गए और उनमें से 1,609 भुनाए गए। एसबीआई ने न्यायालय से कहा एक अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 के बीच कुल 22,217 चुनावी बॉण्ड खरीदे गए।
सुप्रीम कोर्ट में एसबीआई ने कहा कि चुनावी बॉण्ड भुनाने की तारीख, चंदा प्राप्त करने वाले राजनीतिक दलों के नाम की जानकारी भी निर्वाचन आयोग को सौंपी गई। चुनावी बॉण्ड की खरीद की तारीख, खरीददारों के नाम और मूल्य का विवरण निर्वाचन आयोग को सौंप दिया है।
SBI के CMD दिनेश खारा ने शीर्ष अदालत में कहा है कि उन्होंने कोर्ट के आदेशों का पालन किया है। बैंक ने चुनावी बॉन्ड की खरीद और बिक्री, इसके खरीदार के नाम समेत सभी संबंधित जानकारी को लेकर रिपोर्ट तैयार कर इसे मुहैया करा दिया गया है।
हलफनामे में एसबीआई ने कहा है कि बैंक ने सीलबंद लिफाफे में एक पेनड्राइव और दो PDF फाइल के जरिए सामग्री सौंपी है। जो पासवर्ड से संरक्षित हैं। जिस चुनावी बॉन्ड का भुगतान किसी पार्टी को नहीं हो पाया है। उसकी रकम पीएम रिलीफ फंड में जमा कर दी गई है।
Also Read: Haryana Floor Test: नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव, JJP…