Loksabha Election 2024 : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट हुई जारी, 6 राज्यों से सामने आए 43 नाम
Loksabha Election 2024 : कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया, जिसमें 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। बता दें मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से तो राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से टिकट दिया गया है।
इसके पहले पार्टी की पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया गया था, जहां इस तरह कांग्रेस अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है। वहीं लिस्ट में 76.7% उम्मीदवारों की उम्र 60 साल से कम है।
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 जनरल, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवार का नाम शामिल है। कांग्रेस ने महिलाओं पर भी भरोसा जताया है। कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की दूसरी बैठक सोमवार (11 मार्च) शाम को हुई थी। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और CEC मेंबर्स शामिल हुए। बैठक में राजस्थान और उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
Also Read : जैसलमेर में तेजस फाइटर जेट हुआ क्रैश, कार्यक्रम में मौजूद थे पीएम मोदी