SpiceJet News : सीनियर अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, कंपनी के शेयर में आयी बड़ी गिरावट
SpiceJet News : नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट एयरलाइन को झटका लगा है, जहां एयरलाइन के दो सीनियर अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट की चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरुण कश्यप ने आज इस्तीफा दे दिया है।
इसके साथ ही यह दोनों अधिकारी मिलकर एक नया चार्टर एयरलाइन बिजनस शुरू करेंगे, जहां अक्टूबर 2023 में इन दोनों के लाइफ पार्टनर्स द्वारा मिलकर सिरियस इंडिया एयरलाइन्स नाम से एक नई कंपनी बनाने की खबरें सोशल मीडिया पर आई थीं। वहीं इस इस्तीफे के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट देखी गयी है, आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तृत से –
कंपनी के शेयर में दिखी यह गिरावट | SpiceJet Share Price
आपको बता दें दो सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे की खबर के चलते स्पाइसजेट के शेयर (SpiceJet Share Price) में आज बड़ा डाउनफॉल देखने को मिला है। जहां आज शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट का शेयर 6.82 फीसदी या 4.13 रुपये गिरकर 56.45 रुपये पर आ गया है, वहीं कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 3,859.67 करोड़ रुपये रह गया है।
इसके साथ ही स्पाइसजेट का शेयर (SpiceJet Share Price) पिछले एक महीने में 11.99% गिरा है, वहीं पिछले 6 महीनों में इसने 41.66% और एक साल में 66.28% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं इस शेयर का 52 वीक हाई 77.50 रुपये है, 52 वीक लो 22.65 रुपये है।
पहले भी इस्तीफा दे चुके हैं अरुण कश्यप
आपको बता दें अरुण कश्यप इसके पहले भी साल 2022 में स्पाइसजेट छोड़ चुके हैं, जहां उन्होंने एयर इंडिया में चीफ ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर की पोस्ट जॉइन की थी लेकिन एक साल बाद ही वे एयर इंडिया को छोड़कर स्पाइसजेट में शामिल हो गए थे। दूसरी ओर कश्यप को जेट एयरवेज और ओमान एयर में काम करने का भी एक्सपीरियंस है।
Also Read : Popular Vehicles IPO : आज से ओपन हुआ इस कंपनी का आईपीओ, जानिए कैसे करें निवेश