Haryana Political Crisis: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा, टूटा BJP-JJP का साथ
Haryana Political Crisis : हरियाणा की राजनीति में मंगलवार को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब राज्य में नई सरकार का गठन होगा। सीएम चेहरों में नायब सिंह सैनी का नाम सबसे आगे चल रहा है।
बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद अब दुष्यंत चौटाला की पार्टी (जेजेपी) की हिसार में बड़ी रैली होगी। इसी रैली में आगे की रणनीती घोषित होगी।
सूत्रों ने बताया कि इस्तीफे के बाद भी नई सरकार में मनोहर लाल खट्टर ही मुख्यमंत्री रहेंगे। बीजेपी उप-मुख्यमंत्री के नामों को लेकर मंथन कर रही है। इस सियासी हलचल के बीच शाम को दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस के विधायकों की बैठक हो सकती है।
हरियाणा में कुल कितनी विधानसभा सीटें हैं?
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। सरकार बनाने कि लिए किसी भी एक पार्टी को 46 विधायकों की जरूरत होती है। अब जेजेपी से गठबंधन टूटने के बाद भी बीजेपी सरकार में बनी रहेगी। राज्य में बीजेपी के 41 विधायक हैं। राज्य में पांच निर्दलीय विधायक हैं। इनकी कुल संख्या 47 हो जाती है। जेजेपी के 10 विधायकों का समर्थन भी भी था। इस तरह सरकार के पास 57 विधायकों का समर्थन था। तो वहीं विपक्ष में कांग्रेस के 30 विधायक हैं। बलराज कुंडू और सोमबीर सांगवान दो निर्दलीय विधायक हैं। एक विधायक INLD का हैं।