Adani Group : एयरपोर्ट डेवलपमेंट पर बड़ा निवेश करेगी कंपनी, नवी मुंबई एयरपोर्ट पर ₹18,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट
Adani Group News : अडाणी ग्रुप (Adani Group) एयरपोर्ट बिजनेस में 60,000 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है, जहां अडाणी ग्रुप यह खर्च अगले 10 साल में रनवे, टैक्सीवे, एयरक्राफ्ट पार्किंग स्टैंड और टर्मिनल के साथ सिटी साइड इंफ्रास्ट्रक्चर पर करेगा। वहीं इस बात की जानकारी अडाणी पोर्ट्स एंड सेज (SEZ) के CEO करण अडाणी ने दी है।
इसके साथ ही अडाणी ग्रुप (Adani Group) ने कहा है कि अगले 5 साल में 30,000 करोड रुपए एयरपोर्ट टर्मिनल और रनवे कैपेसिटी में और सिटी साइड डेवलपमेंट के लिए अगले 10 साल में 30,000 करोड रुपए का निवेश किया जायेगा है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से –
इतने करोड़ का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप
जानकारी के अनुसार अडाणी ग्रुप नवी मुंबई एयरपोर्ट के पहले फेज के डेवलपमेंट के लिए 18,000 करोड रुपए खर्चे करेगा। वहीं इसके मार्च 2025 तक चालू हो जाने की उम्मीद है, जहां इस निवेश को मिलाकर अडाणी ग्रुप एयरपोर्ट बेहतरी के लिए टोटल 78,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
इसके साथ ही अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अरुण बंसल ने कहा है कि अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड इस फंड की व्यवस्था इंटरनल सोर्स से करने जा रही है।
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हम गुवाहाटी में नया टर्मिनल बना रहे हैं और अहमदाबाद में एक नए टर्मिनल बनाने की योजना भी बना रहे हैं। इसके साथ ही नवी-मुंबई एयरपोर्ट अगले साल की शुरुआत में मुंबई एयरपोर्ट 2 करोड़ सालाना पैसेंजर के साथ ऑपरेशनल हो सकता है।
अडाणी ग्रुप के हैं अभी इतने एयरपोर्ट
बता दें साल 2021 में कंपनी ने मुंबई एयरपोर्ट का अधिग्रहण किया और JVK ग्रुप से नवी मुंबई एयरपोर्ट लिया है, वहीं यह अभी कंस्ट्रक्शन फेज में हैं। इस लिहाज से गौतम अडानी ग्रुप के पास इस समय टोटल 7 एयरपोर्ट्स है। वहीं इनकी कैपेसिटी अभी 10 करोड़ से 11 करोड़ पैसेंजर्स की है।
Also Read : Byju’s Crisis : कंपनी ने कर्मचारियों को सैलरी का एक हिस्सा दिया, जल्द जारी करेंगे दूसरा हिस्सा