SBSP Leader Murder: OP राजभर के करीबी नेता की हत्या, घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम
SBSP Leader Murder: उत्तर प्रदेश से हत्या का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. जिसने यूपी के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की हत्या का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है.
बता दें कि रविवार को जमीन विवाद में दिन दहाड़े प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई.
ये मामला खलीलबाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के डीघा बायपास का है. खबर के मुताबिक, बीते रविवार देर शाम बेडरूम में खून से सनी उनकी लाश बरामद की गई है. उसके चेहरे और गले पर धारदार हथियार से वार करने के गंभीर चोट के निशान मिले हैं.
इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. घटना के सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई. जहां पुलिस का ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. किसी तरह गांव वालों को मनाने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
सुभासपा नेता नंदनी राजभर की हत्या
पुलिस जमीनी विवाद को केंद्र में रखकर मामले की जांच कर रही है. हत्या के बाद पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नंदनी राजभर के ससुर की भी कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी.
बता दें कि नंदनी राजभर काफ़ी समय से सुभासपा से जुड़ी हुईं थी. और महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव की ज़िम्मेदारी संभाल रही थीं. रविवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद शाम 4:00 बजे वह अपने घर लौटी थीं. उनके पति शहर में मजदूरी करने गए थे. उनका सात साल का इकलौता बेटा भी खेलने गया था.
शाम 5:30 बजे मोहल्ले की कोई महिला उनके घर में किसी काम से गई. दरवाजा खुला होने के चलते महिला नंदनी राजभर के कमरे में पहुंची, तो उसने नंदनी के शव को देखा. महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौक़े पर पहुंच गए.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की परीक्षण किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए. अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. वहीँ, इस घटना को लेकर सुभासपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश है.
बताया जा रहा है कि नंदनी राजभर के ससुर की भी कुछ दिन पूर्व हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर नंदनी राजभर द्वारा ससुराल पक्ष की ओर से मुकदमा लड़ा जा रहा था. आरोप है कि इसी हत्या की वारदात में मुकदमा लड़ रही नंदनी राजभर की भी जमीनी विवाद के चलते हत्या की गई है.
फ़िलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
Also Read: I.N.D.I.A. Alliance: समन्वय बैठक आज, सपा-कांग्रेस के बीच बनेगी बड़ी रणनीति