Lucknow News : अकबरनगर में हुआ बवाल, पुलिस पर किया गया पथराव, क्षेत्र की बिजली काटी गयी
Lucknow News : लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अकबरनगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) और पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस की कई गाड़ियों के शीशे टूट गए, वहीं पथराव की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
फोर्स को देखते ही पथराव करने वाले भाग गए। बता दें 31 मार्च तक स्टे होने के बाद भी रविवार को एलडीए की टीम धवस्तीकरण के लिए पहुंची थी। टीम बुलडोजर से अवैध बने सम्राट फर्नीचर के मालिक बारीक का 4 मंजिला गोदाम तोड़ने गई थी। इस दौरान छत गिरने से 4-5 लोग घायल हो गए। इसी दौरान अफवाह उड़ा दी गई कि मलबे में 4 से 5 लोग दब गए हैं।
इस अफवाह के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पथराव करने लगे। जिसके जवाब में पुलिस ने भी पत्थर फेंके, वहीं मौके पर LDA वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी भी पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोर्ट ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए 31 मार्च तक रोक लगी है लेकिन अधिकारी मकान तोड़ने पहुंच गए।
दूसरी ओर प्रशासन की तरफ से अकबरनगर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। इसकी वजह से लोगों में नाराजगी और ज्यादा बढ़ गई है। पूरे इलाके में करीब 1000 से ज्यादा घर हैं। यहां पर करीब 8 से 10 हजार की आबादी रहती है। बिजली सप्लाई बंद होने से पूरे इलाके में अंधेरा हो गया है।
Also Read : Lucknow: जब अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र कर भावुक हुए राजनाथ सिंह, बोले- मेरा सौभाग्य है कि…