Lucknow: जब अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र कर भावुक हुए राजनाथ सिंह, बोले- मेरा सौभाग्य है कि…
Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘डबल इंजन’ की सरकार की जनसेवा के परिणामस्वरूप लखनऊ के साथ-साथ पूरा देश ‘दिन दूनी, रात चौगुनी’ तरक्की कर रहा है।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में कौशल महोत्सव रोजगार मेले का समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रोजगार मेले में चयनित युवाओं को जॉब ऑफर सर्टिफिकेट दिए। उन्होंने कहा कि रोजगार से युवाओं के बेहतर भविष्य व उनके परिवार की जीवन शैली में सुधार होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजमगढ़ से 34,700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट एवं अलीगढ़ के हवाई अड्डा तथा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ के नवीन टर्मिनल का लोकार्पण शामिल है।
लखनऊ में एक समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद और रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी सरकार की यही विशेषता रही है कि हमने मुश्किलों को अवसर में बदला। देश में एक तंत्र चला आ रहा था, जो आम आदमी को संपन्न वर्ग से दूर रखता था और हमने इस अंतर को पाट कर तंत्र को दूरने का काम किया।
‘मैं लखनऊ का जनप्रतिनिधि हूं’
उन्होंने कहा, ‘मेरा सौभाग्य है कि मैं उस लखनऊ का सांसद हूं, जिसका प्रतिनिधित्व कभी अटल बिहारी वाजपेयी जी किया करते थे। लखनऊ का सांसद रहते हुए भगीरथ के रूप में उन्होंने इस क्षेत्र में विकास की जो गंगा बहाई थी, हमें उस विकासगंगा को और आगे ले जाने का अवसर मिल रहा है।’
रक्षामंत्री ने जोर देते हुए कहा, ‘मैं लखनऊ का जनप्रतिनिधि हूं, इस नाते मुझे इस हवाई अड्डे के विकास को देखकर तो खुशी होती ही है लेकिन उससे भी ज्यादा संतोष एक नागरिक के रूप में होता है कि मेरा लखनऊ और मेरा भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार विकसित हो रहा है’।
Also Read: UP Politics: सपा मुख्यालय पहुंचे अजय राय और अविनाश पांडेय, अखिलेश यादव से इन मुद्दों पर हुई चर्चा