Pakistan : आज प्रदर्शन करेंगे इमरान समर्थक, शाम को शपथ लेंगे आसिफ अली जरदारी
Pakistan News : पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक और उनकी पार्टी PTI के कार्यकर्ता आज दोपहर पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन करेंगे, वहीं यह प्रदर्शन चुनाव में हुई धांधली को लेकर किया जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया ‘द डॉन’ के अनुसार PTI 8 फरवरी को हुए चुनाव के बाद से आरोप लगा रही है कि उनका जनादेश चोरी हुआ है और चुनाव में धांधली हुई है।
जिसके विरोध में खान समर्थक और PTI कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आज होने वाला प्रदर्शन ऐसे समय होना है जब आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। जरदारी आज शाम 4 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेगें। पाकिस्तान के चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा उन्हें शपथ दिलाएंगे।
दूसरी ओर खान समर्थकों का कहना है कि पाकिस्तान की आवाम कभी भी भ्रष्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को स्वीकार नहीं करेगी। आसिफ अली जरदारी दूसरी बार पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति चुने गए हैं। वो देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टों के पति और PPP चेयरमैन बिलावल भुट्टो के पिता हैं।
जरदारी को पाकिस्तान में मिस्टर 10% कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे बेनजीर की सरकार के दौरान किसी भी प्रोजेक्ट की शुरुआत या सरकार से लोन की इजाजत दिलवाने के बदले 10% के कमीशन की मांग करते थे।
वहीं भ्रष्टाचार, बैंक फ्रॉड, किडनैपिंग और हत्या के आरोपों में जरदारी ने करीब साढ़े 8 साल जेल की सजा काटी है। बेनजीर ने अपनी राजनीतिक वसीयत में जरदारी को पार्टी नेता के रूप में अपना उत्तराधिकारी नामित किया था।
Also Read : Pakistan News : आसिफ अली जरदारी 14वें राष्ट्रपति बने, इमरान के कैंडिडेट को 230 वोट से हराया