लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को ED ने किया गिरफ्तार, अवैध बालू कारोबार से जुड़ा है मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार के करीबी सुभाष यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की टीम (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने देर रात पूछताछ के बाद सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला अवैध खनन कारोबार से जुड़ा है।
बता दें कि ईडी की टीम को सुभाष के खिलाफ अवैध बालू खनन और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के बाद टीम ने पटना के दानापुर के तकिया इलाके समेत आठ ठिकानों पर छापे मारी की थी। इस दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ था। टीम को कैश गिनने के लिए मशीन मंगवाना पड़ा था। इसके बाद मध्य रात्रि को सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी टीम सुभाष यादव को बेऊर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के करीबी और राजद नेता सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुभाष यादव के आठ ठिकानों पर 12 घंटे से ज्यादा छापेमारी की थी। सुभाष के दानापुर स्थित आवास से 2 करोड़ कैश के अलावा अवैध संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।
बताया जा रहा है कि सुभाष यादव बालू के अवैध कारोबार से जुड़े हैं। 2019 में आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनके खिलाफ पटना में रेत के अवैध खनन को लेकर मामले दर्ज हैं। आयकर विभाग भी उनके यहां छापेमारी कर चुका है।
उप मुख्यमंत्री भी लगा चुके हैं आरोप
साल 2017 में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी सुभाष यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। सुशील मोदी ने लालू परिवार के कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने कई तथ्य भी रखे थे। सुभाष यादव पर ये भी आरोप हैं कि उन्होंने राबड़ी देवी को कम भाव में जमीन दी।
Also Read: कांग्रेस पर पीएम मोदी ने बोला हमला, बोले – कांग्रेस वालों को शाही परिवार के…