Pakistan News : आसिफ अली जरदारी 14वें राष्ट्रपति बने, इमरान के कैंडिडेट को 230 वोट से हराया
Pakistan News : पाकिस्तान में आज राष्ट्रपति पद के चुनाव में आसिफ अली जरदारी ने जीत हासिल कर ली है, वहीं जरदारी पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बन गए हैं। जहां उन्होंने इमरान खान के कैंडिडेट को 230 वोटों से हराया, इसके साथ ही जरदारी को 411 वोट मिले जबकि इमरान खान के कैंडिडेट सिर्फ 118 वोट हासिल कर पाए।
वहीं नवाज की पार्टी PML-N और बिलावल की पार्टी PPP ने मिलकर आसिफ अली जरदारी को उम्मीदवार बनाया था, वह साल 2008 में भी राष्ट्रपति बने थे। वहीं इमरान समर्थक SIC पार्टी ने महमूद खान अचकजई को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया था। राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते हुए पाकिस्तान नेशनल असेंबली के कुछ सदस्यों ने इमरान खान जिंदाबाद के नारे लगाए थे, वहीं जरदारी का राष्ट्रपति बनना पहले से तय माना जा रहा था।
जरदारी को अपनी पार्टी PPP के अलावा नेशनल असेंबली में नवाज की पार्टी PML-N और 3 अन्य पार्टियां MQM-P, BAP, IPP का समर्थन मिला। मौलाना फजल-उर-रहमान की JUI-F पार्टी आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए संसद से जुड़े सभी इलेक्शन बॉयकॉट कर रही है। ऐसे में उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था।
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की तरह ही राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार का मुस्लिम होना जरूरी होता है। इस चुनाव में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद) और पाकिस्तान की राज्यों से चुने गए सदस्यों ने वोट डाला। वहीं चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 10:30 बजे शुरू हुई थी, जो शाम 4:30 तक चली। राष्ट्रपति चुनावों के लिए सीक्रेट बैलट से वोटिंग हुई।