Upcoming IPOs : अगले हफ्ते ओपन होंगे यह दो आईपीओ, जानिए इनसे जुड़ी डिटेल्स
Upcoming IPOs : अगले हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 2 आईपीओ आएंगे, जहां इसमें पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड और क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड सम्मिलित है। आइए इन दोनों कंपनियों के IPO के बारे में विस्तृत से जानते हैं।
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ डिटेल्स | Popular Vehicles and Services IPO
आपको बता दें इस आईपीओ के जरिये कंपनी ₹601.55 करोड़ जुटाना चाहती है। जिसके लिए कंपनी ₹250 करोड़ के 8,474,576 फ्रेश शेयर साझा करेगी, दूसरी ओर कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के तहत ₹351.55 करोड़ के 11,917,075 शेयर बेचेंगे।
इसके साथ ही रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 12 मार्च से 14 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। वहीं 19 मार्च को कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट किये जायेंगे।
इतनी कर सकेंगे बिडिंग
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹280-₹295 तय किया है, ऐसे में रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹295 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,750 इन्वेस्ट करने होंगे।
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज आईपीओ डिटेल्स | Crystal Integrated Services IPO
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज इस इश्यू के लिए ₹175 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी, जहां कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 0.18 करोड़ शेयर बेचेंगे। इसके साथ ही रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 14 मार्च से 18 मार्च तक बोली लगा सकेंगे।
दूसरी ओर 21 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किये जायेंगे। दूसरी ओर क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज ने अभी तक IPO का प्राइस बैंड जारी नहीं किया है।
जहां कंपनी जल्द ही प्राइस बैंड जारी करेगी, जिसके बाद IPO (Upcoming IPOs) के लिए मिनिमम और मैक्सिमम बिडिंग शेयर और अमाउंट की जानकारी आपको मिल पाएगी।