Anupriya Patel: लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ाई गई अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

Anupriya Patel : लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। इससे पहले उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी।

क्या है Z-श्रेणी की सुरक्षा

Z-श्रेणी की सुरक्षा देश की तीसरी सबसे बड़ी सुरक्षा श्रेणी है। Z श्रेणी में 22 कर्मी होते हैं। इसमें 4 से 6 NSG कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं।

कौन है अनुप्रिया पटेल?

अनुप्रिया पटेल लोकसभा सांसद है। 2014 के चुनाव में अनुप्रिया पटेल ने यूपी की मिर्जापुर सीट से अपना दल से चुनाव लड़ा था। मोदी सरकार की अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार की सबसे युवा मंत्री हैं। वे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री है। अनुप्रिया 2016 से 2019 तक भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री थी।

गृह मंत्रालय के नए फैसले के बाद अनुप्रिया पटेल के आसपास कमांडो तैनात रहेंगे। उनके आवास पर हथियारों से लैस गार्ड मौजूद रहेंगे। अनुप्रिया पटेल (42) को 2021 में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री बनाया गया है। वह यूपी के मिर्जापुर से सांसद हैं।

Also Read: UP Congress News: राजनीतिक मामलों व प्रदेश चुनाव समिति का गठन, इन नेताओं को मिली जिम्‍मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.