ED Raid: लालू यादव के करीबी के यहां ईडी की रेड, अवैध खनन से जुड़ा है मामला

ED Raid: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी के आधा दर्जन ठिकानों पर शनिवार सुबह ईडी की टीम ने छापेमारी की। बालू के अवैध खनन संबंधित मामले में ईडी कार्रवाई कर रही है।

बता दें ये कार्रवाई सुभाष यादव के खिलाफ की जा रही है। पटना जिले के ज्यादातर थानों में अवैध बालू से जुड़े मामले में सुभाष यादव पर एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले 2018 में आयकर विभाग की टीम ने यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद 2019 में लालू यादव ने चतरा लोकसभा सीट से सुभाष यादव को आरजेडी के टिकट से प्रत्याशी बनाया था। हालांकि इस सीट पर सुभाष को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

मिली जानकारी के अनुसार पटना के दानापुर के तकिया स्थित आवास और नारियल घाट स्थित बिस्कुट फैक्ट्री पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। कई जगहों पर ईडी की छापेमारी जारी है। इसके साथ ही ईडी की टीम पानी फैक्ट्री मलछीया देवी अपार्टमेंट और शाहपुर ऑफिस सहित दियर में अहले सुबह से छापेमारी जारी है।

तो वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सुभाष यादव और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी पर कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सुभाष यादव ने राबड़ी देवी को सस्ते दामों में जमीन देने का भी आरोप लगाया था।

 

Also Read: Suresh Pachauri Joins BJP: कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सुरेश पचौरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.