एमपी के मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मी
Sandesh Wahak Digital Desk : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय भवन की तीसरी और चौथी मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौजूद है। जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम को भेज दिया गया है, जो लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि यह आग इतनी भीषण है कि चारों तरफ आसमान में इसके धुएं ही दिखाई पड़ रहे हैं। आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है। जान-माल का नुकसान हुआ है या नहीं अबतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
#WATCH | Madhya Pradesh | A massive fire breaks out at Vallabh Bhavan State Secretariat in Bhopal. Firefighting operations are underway. Details awaited. pic.twitter.com/QBto0QSVIy
— ANI (@ANI) March 9, 2024
Also Read: Suresh Pachauri Joins BJP: कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सुरेश पचौरी