National Creators Award: जया किशोरी, मैथिली ठाकुर, RJ रौनक…युवा हस्तियों को मिला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड
National Creators Award: भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड (National Creators Award) समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने 3 इंटरनेशनल क्रिएटर्स और समेत 23 विजेताओं को इस पुरस्कार से नवाजा। राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार की शुरुवात इसी साल से की गई है। कथावाचक जया किशोरी और लोकगायिका मैथिली ठाकुर, आरजे रौनक समेत कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया गया।
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Disruptor of the Year award to Ranveer Allahbadia (BeerBiceps) at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/YCXrqLM70E
— ANI (@ANI) March 8, 2024
इससे पहले पीएमओ ने कहा कि राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (National Creators Award) कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है। इसके साथ ही सकारात्मक बदलाव लाने के वास्ते रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए इस पुरस्कार की परिकल्पना एक प्रारंभिक मंच के रूप में की गई है।
23 प्रतिभाओं का सम्मान
‘राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार के लिए अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता सामने आई है। पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में एक लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजीटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट पड़े’। उसने कहा कि इसके बाद तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये अवॉर्ड देश की सोशल मीडिया कंटेंट कम्युनिटी में इनोवेशन और क्रिएटिविटी की दिशा में उठाए गए कदमों को सम्मानित करने के लिए है।
Also Read: Congress Candidate List: कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की; राहुल…