UP News: RO-ARO परीक्षा दोबारा कराए जाने की तैयारी शुरू, जल्द ही होगा नई तारीख का एलान
UP News: युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, यूपी लोकसेवा आयोग द्वारा RO-ARO परीक्षा दोबारा कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोग के अधिकारी नई तारीख को लेकर मंथन कर रहे हैं।
RO-ARO भर्ती परीक्षा की नई तारीख को लेकर लगातार मंथन जारी है। सूत्रों की मानें तो जुलाई के आखिर सप्ताह में RO-ARO की दोबारा परीक्षा आयोजित की जा सकती है। प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों की फिर से जानकारी जुटाई जा रही है। संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची पर आयोग के अधिकारी लगातार मंथन कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं अगले सप्ताह तक भर्ती परीक्षा की नई तारीख का ऐलान संभव है।
सीएम योगी ने दिये थे ये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 की समीक्षा की गई थी। इस परीक्षा में कथित रूप से प्रश्न पत्र के कतिपय प्रश्नों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के शिकायतें प्राप्त हुई थीं, मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 की दोनों सत्रों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया जाए। इसकी परीक्षा आगामी 06 माह में पुनः कराई जाए।